You are currently viewing Indigo ने यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट
indigo

Indigo ने यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट

जल्दी पहुँचें एयरपोर्ट

मान्यवर :- Indigo Airlines ने अपने यात्रियों को जरूरी सलाह दी है | अगर आप दिल्ली में रहते हैं और Indigo से यात्रा कर रहे हैं तो ये जरूरी खबर आपके लिए है | एयरलाइन ने कहा है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके सभी यात्री विमान के Departure से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंच जाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो | आपको बता दें कि शुक्रवार को इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद IGI Airport की सुरक्षा बढ़ा दी गई है | यात्रियों की कई चरणों में चेकिंग हो रही है |

IGI एयरपोर्ट की बढ़ी सुरक्षा

कल शाम इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद IGI एयरपोर्ट और मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है | वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्क कर दिया गया | क्यूआरटी लगातार गश्त कर रही है | वहीं, बम निरोधी दस्ते को भी सक्रिय कर दिया गया है | एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन और महत्वपूर्ण जगहों पर जवान लगातार नजर रख रहे हैं |

तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आपको बता दें कि दिल्‍ली में इजराइल दूतावास के पास एक बम विस्‍फोट होने से राजधानी में हलचल बढ़ गई | तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं | दिल्‍ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर वहां छानबीन शुरू कर दी थी | पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया | बता दें कि दिल्‍ली में विस्‍फोट ऐसे वक्‍त हुआ जब यहां बीटिंग रीट्रिट कार्यक्रम चल रहा था |

पुलिस को मिले दो बड़े सबूत

दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं | दिल्ली पुलिस को धमाके के बाद घटनास्थल पर जाने वाले 2 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है | इसके अलावा मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है, जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है |

कैब ड्राइवर से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे | दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है | पुलिस उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है |

Indigo| IGI Airport | Delhi