जानिए आज शाम कितने बजे सामने आएगा Yash-Sanjay Dutt स्टारर केजीएफ 2 का रिलीज डेट
मान्यवर :- रॉकिंग स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) बीते कुछ दिनों से खूब चर्चा में हैं | विजय किरगंदूर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पहले पार्ट को कामयाबी मिली थी मगर अब चैप्टर 2 (KGF 2) की घोषणा के बाद ऐसा माहौल बना है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सिनेमा जगत में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाली है |
इस मल्टीस्टारर फिल्म के टीज़र ने एक इतिहास रच दिया था | 100 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया था | ‘केजीएफ 2’ की रिलीज (KGF Chapter 2 Release) का हर कोई इंतज़ार कर रहा है मगर अब वो इंतज़ार खत्म होने वाली है |
जी हां, अब आख़िरकार केजीएफ 2 (KGF 2) के रिलीज को लेकर एक बड़ी घोषणा होने वाली है | सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए आज शाम 6:32 बजे मेकर्स केजीएफ 2 की रिलीज डेट (KGF Chapter 2 Release Date) का ऐलान करने वाले हैं | फिल्म के दुसरे चैप्टर को लेकर लोग पहले से ही बेहद एक्ससाइटेड नज़र आ रहे हैं | इस पार्ट में संजय दत्त जहां ‘अधीरा’ के खतरनाक किरदार में नज़र आएंगे वहीं रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका में होंगी | अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केजीएफ 2 किस कदर लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है |