जानें कैसे स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल
मान्यवर :- आपने ये कई बार सुना होगा कि मोबाइल की रेडिएशन आपके शरीर के लिये बेहद हानिकारक है इसके बावजूद हम अपना ज्यादातर वक्त मोबाइल पर ही रहते हैं | कोरोना दौर और लॉकडाउन में मोबाइल का इस्तेमाल और बढ़ गया है |
मोबाइल रेडिएशन दिमाग पर डालती है असर
एम्स के एक डॉक्टर की माने तो मोबाइल के अधिक इस्तेमाल के चलते लोगों को सर दर्द, चिड़चिड़ापन, गर्दन में दर्द, आंखों की रोशनी का घटना, याददाश्त घटने जैसी परेशानियां लोग झलने लगते हैं | दरअसल, मोबाइल रेडिएशन से गंभीर इफैक्ट देखने को मिलते हैं | मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन दिमाग में मोजूद सेल से कनेक्ट करने की कोशिश करती है | जिस कारण दिमाग के सेल डिसटर्ब हो जाते है और सिर दर्द से लेकर याददाश्त के घटने की समस्याएं हमें देखने को मिलती हैं | इसके अलावा मोबाइल से निकलने वाली गर्मी भी दिमाग पर काफी असर छोड़ती है जोकि काफी नुकासदायक है |
मोबाइल को स्मार्ट तरीके से करें इस्तेमाल
वहीं, आज के दौर में मोबाइल के बिना कोई काम होना भी असंभव है | ना चाहते हुए भी आपको आपके मोबाइल की हर वक्त जरूरत पड़ती है जिस कराण आपके हाथ में मोबाइल हर वक्त रहता है | ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप मोबाइल को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करने की आदत डालें | यानी कि हैंड फ्री | ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें | मोबाइल को अपने से दूर रखने की कोशिश करें |
इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि आप सोते वक्त अपने मोबाइकल को अपने सिर से दूर रखें | मोबाइल को अपने कपड़ों की जेब में भी रखने से बचें, कई बार मोबाइल में ब्लास्ट होने की संभावना रहती है |