You are currently viewing शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून
Guru Randhawa

शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून

-9 डिग्री टेंपरेचर में कर रहे थे काम

मान्यवर :- सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा की एक तस्वीर ने उनके फैंस की टेंशन बढ़ा दी है | दरअसल इस पिक्चर में गुरु रंधावा की नाक से ब्लड निकलता हुआ नजर आ रहा है | सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस को गुरु की चिंता सता रही है | बता दें कि गुरु की नाक से खून निकलने वाली ये तस्वीर कश्मीर में शूटिंग के दौरान की है | उस समय वहां का टेम्परेचर माइनस 9 डिग्री सेल्सियस था | ज्यादा ठंड़ होने की वजह से गुरु की नाक से खून बहने लगा |

गुरु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी अपनी तस्वीर

गौरतलब है कि गुरु रंधावा ने ट्विटर पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की थी | इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, “-9 डिग्री में शूट करना कितना मुश्किल है लेकिन हार्ड वर्क ही आगे बढ़ने का एक मात्र तरीका है | हमने कश्मीर में एक ग्रेट शूट किया है | जल्द ही देखें टीसीरीज पर..”

फैंस गुरु रंधावा को दे रहे हैं सलाह

सोशल मीडिया पर गुरु की ये तस्वीर आते ही फैंस की चिंता बढ़ गई है | एक फैन ने गुरु रंधावा को सलाह दी कि आप ऐसी जगह शूट ही मत करिए | आप हार्ड वर्किंग हैं लेकिन अपनी जिंदगी से खिलवाड़ मत कीजिए | बता दें कि गुरु रंधावा कश्मीर में अपने जिस नए म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं उसमें उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी ग्लैम अवतार में नजर आएंगी |

हाल ही में गुरु का नया सॉन्ग ‘मेहंदी वाले हाथ’ रिलीज हुआ है | इसे म्यूजिक वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है | इस सॉन्ग में गुरु के साथ संजना सांघी हैं |

Guru Randhawa