हाई कोर्ट पहुंची महिला पत्रकार दरख्वास्त लेकर
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर के एक मशहूर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने पिछले 2 महीने पहले एक महिला पत्रकार से छेड़खानी की थी | यह मामला 2 महीने पुराना है और गौर करने वाली एक बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी जिसके कारण महिला को हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा है |
बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर ने महिला के साथ छेड़खानी की थी उस डॉक्टर के पास महिला अपनी पथरी का इलाज करवाने गई थी जिस कारण डॉक्टर ने उस घटना को अंजाम दिया लेकिन सोचने वाली है बात है कि अगर महिला के साथ छेड़खानी की गयी थी तो महिला ने जानी-मानी पत्रकारों की संस्थाओं में अपनी शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई ?
अगर पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की थी तो वह महिला उच्च अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर क्यों नहीं गई ? उसको ऐसी क्या नौबत आन पड़ी कि उसने सीधा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया ? अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि हाई कोर्ट इस मामले में अपना क्या फैंसला सुनाता है ?
यह बात सोचने वाली है की महिला द्वारा हम सब पत्रकारों को क्यों नहीं बताया गया ?? इस मामले में सभी पत्रकारों को इकठा किया जा रहा है और जल्द ही सभी पत्रकार इकठ्ठे होकर पुलिस कमिश्नर के पास जाएगे |