नेहा मेहता ने कहा – शो छोड़ने के बाद अपनी काबिलियत समझ आई
मान्यवर :- ये शो जितना प्रचलित है वहीं इससे जुड़े किरदार भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके हैं और आज हम भी बात कर रहे हैं शो के उस किरदार की जिन्होंने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है | जी हां , हम बात कर रहे हैं अंजली मेहता यानि नेहा मेहता की | जिन्होंने 12 साल तक इस शो में काम किया और दर्शकों से एक गहरा रिश्ता बना लिया | जब नेहा ने शो छोड़ा तो दर्शकों को भी काफी ठेस पहुंची थी | वहीं अब शो में नेहा की जगह सुनैना फौजदार ने ले ली है लेकिन फिर भी नेहा के फैन्स उन्हें काफी मिस करते हैं |
‘तारक मेहता’ को छोड़ने के बाद मुझे मेरी काबिलियत पता चली
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि, मैंने अब एक नई शुरुआत कर ली है | तारक मेहता को छोड़ने के बाद मुझे मेरी काबिलियत समझ आई है और मुझे पता चला है कि मैं कितने चीजों के लिए सक्षम हूं | नेहा ने बताया कि उन्होंने अभी एक गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है | जिसमें वो एक अहम किरदार निभा रही है | हालांकि फिल्म के बारें में ज्यादा ना बोलते हुए उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि ये फिल्म महिला प्रधान है |
कई टीवी शो में किया है काम
बता दें नेहा ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी से की थी | उन्हें सबसे पहले ‘डॉलर बहू’ में देखा गया था | इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘भाभी’ किया | इसके अलावा वो ‘रात होने को है’, ‘देस में निकला होगा चांद’ और ‘वाह वाह क्या बात है’ जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं |