पढ़ें पूरी जानकारी
मान्यवर :- पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर ले कर आया है | पेटीएम के जरिये गैस सिलेंडर की पहली बुकिंग करने वाले कस्टमर को 700 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है | यूजर्स पेटीएम की इस स्कीम को लेकर काफी उत्साहित हैं |
बताया जा रहा है कि 700 रुपये तक का कैशबैक यानी कि एक सिलेंडर भराने के दाम के बराबर ही है | लखनऊ में गैस सिलेंडर की कीमत 732 रुपये प्रति 14.2 किलो है वही वाराणसी में इसकी कीमत 754.50 रुपये है |
ऑफर केवल 31 जनवरी तक ही है
ऑफर के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर फ्री में इसे यूजर्स खरीद सकते हैं | आप आगर इस ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आसानी से एक सिलेंडर की कीमत का पैसा आप बचा सकते हैं | आपको बता दें, यह ऑफर केवल 31 जनवरी तक ही है |
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको बस फर्स्टएलपीजी प्रोमो कोड लगाने की जरूरत है | आपके कोड डालते ही गैस सिलेंडर और कैशबैक की सुविधा आराम से मिल जायेगी | वहीं, बिना कोड के आप इसका फायदा नहीं उठा सकते |
आपको बता दें, ऑफर ये तभी काम करेगा जब आपकी बुकिंग अमाउंट 500 या उससे अधिक होगी | सबसे खास बात ये कि आप ऑफर का फायदा वहीं लोग उठा सकते हैं जो पहली बार गैस सिलेंडर की बुकिंग करा रहे हों |