You are currently viewing Amazon कस्टमर ने गाय के गोबर बने केक खाने के बाद दिया रिव्यू
Amazon | Cow Dung Cakes

Amazon कस्टमर ने गाय के गोबर बने केक खाने के बाद दिया रिव्यू

आये ऐसे रिएक्शन जिसे देखकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

मान्यवर :- आज कल लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा एक्टिव हैं, एक क्लिक के साथ इंटरनेट पर आपकी जरूरत का हर सामान हाजिर है | वहीं लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद उस सामान का रिव्यू देना भी नहीं भूलते हैं | हाल ही में एक व्यक्ति ने अमेज़ॅन ‘काऊ डंग केक’ (गाय के गोबर से बना केक) को खाने के बाद रिव्यू डाला जो काफी वायरल हो रहा है |

बता दें कि भारत समेत दुनिया के कई देशों में गाय के गोबर से बने ‘केक’ की अब ऑनलाइन बिक्री हो रही है | वहीं एक व्यक्ति ने ‘काऊ डंग केक’ को धार्मिक कार्यों में ना उपयोग करने के बजाय इसे खाया और खाने के बाद उसका रिव्यू भी पोस्ट किया | ‘काऊ डंग केक’ का रिव्यू ट्वीटर पर खूब वायरल भी हो रहा है |

संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट इस कैप्शन, “ये मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं | ” के साथा पोस्ट किया | इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने इसे खरीदने के बाद अमेज़ॅन पर गाय के गोबर के केक की रिव्यू पोस्ट किया था | इस व्यक्ति ने पूजा के लिए गाय के गोबर के केक का उपयोग करने के बजाय इसका सेवन किया | व्यक्ति ने रिव्यू में लिखा कि इसका स्वाद बहुत ही खराब है और इसे खाने के बाद मुझे दस्त होने लगे |बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियाँ अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर गाय के गोबर से बने उपले बेचती हैं | दैनिक हवन, पूजन और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए ये उपले बेची जाती हैं | साथ ही इसका उपयोग वातावरण को शुद्ध करने और कीड़ों और कीड़ों को हटाने के लिए भी किया जा सकता है | 

Amazon | Cow Dung Cakes