You are currently viewing 7वे महीने पैदा हुई प्रीमेच्योर बेबी :- P.M.G Children Hospital कर रहा मानवता की सेवा
P.M.G Children Hospital

7वे महीने पैदा हुई प्रीमेच्योर बेबी :- P.M.G Children Hospital कर रहा मानवता की सेवा

हॉस्पिटल से अच्छी सेहत के साथ हुए डिस्चार्ज

जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर बच्चो के मशहूर P.M.G Children हॉस्पिटल में बीते दिनो एक सात महीने के प्रीमेच्योर बेबी (लड़की) का जन्म हुआ | जब बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची का भार 970 ग्राम था |

बच्ची की डेलिवरी के बाद बच्ची की माता (कमलेश) और सभी परिवारजनो ने P.M.G Children हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के द्वारा जो सेवाए दी गयी उनसे वह काफी खुश है और उन्होंने पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया | जब पेशेंट को डिस्चार्ज किया गया तो उस समय बच्चे का भर 1.45 था | हम इस मौके पर बताने चाहते है की डॉ. हरबीर सिंह और डॉ. सुरजीत मदान ने पहले भी ऐसे कई चमत्कार किये है |

उनके द्वारा किये गए इलाज बेहद सफल हुए है और ऐसे बच्चो को जीवन मिला है , जिन्हे पहले कई डॉक्टरों ने जवाब भी दे दिया था |

P.M.G Children Hospital Jalandhar