जानिए क्या है वजह ??
मान्यवर :- आप सभी को पता ही होगा कि पिछले दिनों से व्हाट्सएप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसीज के चलते खूब सारे विवादों में घिरा हुआ है । इसी के चलते बीते दिनों व्हाट्सएप ने स्टेटस के जरिए अपनी सफाई पेश की है।
व्हाट्सएप कंपनी ने कहा कि वह अपने उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता के लिए प्रतिबद्ध है और व्यक्तिगत चैट को नहीं पढ़ती और ना ही सुनती है। यह एंड- टो- एंड- इंक्रिप्शन है । व्हाट्सएप कंपनी ने यह भी कहा है कि यह आपके द्वारा सेंड की गई लोकेशन को नहीं देखता और फेसबुक के साथ भी डाटा सांझा नहीं करता है। आने वाले दिनों में देखते है की क्या व्हाट्सप्प अपनी पुरानी पॉलिसी को कायम रखता है या फिर अपनी नई पॉलिसी को लागू करता है |