कहा- पूरी हो रही है ख्वाहिश
मान्यवर :- मशहूर अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को महाराष्ट्र के अलीबाग में होगी | दोनों की शादी की खबर को लेकर जब वरिष्ठ समाचार एजेंसी ने वरुण धवन के चाचा और अभिनेता अनिल धवन से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की |
अनिल धवन ने वरिष्ठ समाचार एजेंसी से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बारे में कहा, “हां आखिरकार 24 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं | मैं, मेरा पूरा परिवार, मेरे भाई डेविड धवन और उनका पूरा परिवार शादी तय हो जाने को लेकर बेहद खुश हैं | “
अनिल धवन ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं न जाने कब से वरुण धवन के पीछे पड़ा था कि वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा को घर की बहू बनाकर लाए | अब हम सभी की ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है तो इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं | “
खबर है कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर अलीबाग में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का जश्न 22 जनवरी से शुरू होगा, जो 26 जनवरी को मुम्बई में दिये जाने वाले रिसेप्शन पर जाकर खत्म होगा | खबर ये भी है कि वरुण-नताशा की शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा इंडस्ट्री से कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नीतू सिंह, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन व जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान, जैकी भागनानी जैसे बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा चेहरे भी शिरकत करेंगे | खबर ये भी है जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर दोनों संगीत में थिरकरने वाले हैं और वरुण को इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले करण जौहर गानों की कोरियोग्राफी करेंगे |
भव्य अंदाज में शादी का जश्न का मनाये जाने और 5 दिनों तक चलने वाले शादी के जश्न के सवाल पर अनिल धवन ने वरिष्ठ समाचार एजेंसी से कहा, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं है | इन खबरों में कोई दम नहीं है | कोविड-19 के चलते शादी बड़ी ही सादगी भरे अंदाज में होगी और इस शादी में सिर्फ घर के नजदीकी लोग और इंडस्ट्री के कुछ करीबी लोग ही शामिल शामिल होंगे | “
शादी के बाद दिये जाने वाले रिसेप्शन की तारीख के सवाल पर अनिल धवन ने कहा, “अभी इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है | हम माहौल के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल हमारा पूरा ध्यान इस वक्त शादी की तैयारियों में लगा हुआ है | “
उल्लेखनीय है 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में एंट्री मारनेवाले और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं | वरुण न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके मुम्बई में अपने लेबल की शुरुआत करनेवाली नताशा को उस वक्त से डेट कर रहे हैं जब वो एक एक्टर भी नहीं थे | दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने प्यार का इजहार नहीं किया मगर दोनों ही विभिन्न मौकों पर कई बार साथ नजर आ चुके हैं |