You are currently viewing दुखद खबर  क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन
Hardik Pandya Krunal Pandya father

दुखद खबर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन

सदमे में परिवार

मान्यवर :- भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का उनके घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया | वहीं पिता की मौत की खबर जैसे ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे क्रुणाल पांड्या को मिली वे फौरन बड़ौदा की टीम के बायो बबल वातारवण से निकलकर घर के लिए रवाना हो गये | अब वे टूर्नामेंट के आगे के मैच नहीं खेलेंगे |

बडौदा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने इस बारे में वरिष्ठ समाचार एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि, “ हां, क्रुणाल पांड्या ने पर्सनल घटना की वजह से टीम का बायो बब्ल छोड़ दिया है और वे घर के लिए रवाना हो चुके हैं | ”

बता दें कि क्रुणाल पंड्या वर्तमान में चल रही सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बड़ौदी की टीम से खेल रहे थे | उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे और 76 रन भी बनाए थे | गौरतलब है कि बडौदा ने अभी तक इस टी20 ट्रॉफी के तीनों मैचों में जीत हासिल की है | वहीं हार्दिक पांड्या फिलहाल घर पर ही रहकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं |

Hardik Pandya Krunal Pandya father