You are currently viewing रजनीकांत की फैंस से अपील
Rajinikanth

रजनीकांत की फैंस से अपील

राजनीति ज्वाइन करने के लिए दबाव डालकर ‘तकलीफ’ न पहुंचाएं

मान्यवर :- सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीति के गठन को लेकर एक बार फिर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है | उन्होंने आज एक बयान जारी करते हुए बताया है कि वो राजनीति क्यों ज्वाइन नहीं करेंगे | वो पहले भी कह चुके हैं कि राजनीति ज्वाइन नहीं करेंगे |

रजनीकांत ने आज बयान जारी करते हुए कहा, ”मैंने अपना फैसला सुना दिया है | कृपया मुझसे बार-बार राजनीति में आने के लिए कहकर तकलीफ ना पहुंचाएं | अनुशासित और गरिमापूर्ण तरीके से इवेंट आयोजित करने के लिए धन्यवाद | ”

हाल ही में रजनीकांत के फैंस ने एक इवेंट ऑर्गनाइज किया था और ये अपील की थी कि वो राजनीति ना ज्वाइन करने के फैसले को वापस लें | आपको बता दें कि 29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने बताया कि वो राजनीति ज्वाइन नहीं करेंगे | उन्होंने कोविड-19 महामारी को इसकी वजह बताई | उनका कहना है कि अगर उन्होंने राजनीति ज्वाइन किया तो इसका असर उनकी सेहत पर पड़ेगा |

इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे | उनकी पार्टी का नाम और लोगो भी रिलीज कर दिया गया था | रजनीकांत की पार्टी का नाम ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची (ऑल इंडिया पीपुल्स सर्विस पार्टी) रखा गया था और और पार्टी सिंबल ‘ऑटो’ था | हालांकि बाद में अपनी सेहत के चलते उन्हें मजबूरन अपना यह फैसला बदलना पड़ा |

Rajinikanth