You are currently viewing मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान कोर्ट ने दी सजा
Mumbai attack

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान कोर्ट ने दी सजा

हुई 15 साल की सजा

Terrorist Zakiur Rehman Lakhvi
Terrorist Zakiur Rehman Lakhvi

 

मान्यवर :- लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशनंस कमांडर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में 15 साल की सजा सुनाई गई है | टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में बीते दिनों ही लखवी को गिरफ्तार किया गया था, अब शुक्रवार को लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया है | आपको बता दें कि जकीउर रहमान लखवी साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था |

लाहौर में जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज है | उसपर आरोप था कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था | मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल नए आतंकियों को तैयार करने में किया जाता था |

 

Terrorist Zakiur Rehman Lakhvi