You are currently viewing आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के हैक हो रहे Instagram Account
Instagram

आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के हैक हो रहे Instagram Account

जानें इससे बचने के टिप्स

मान्यवर :- सोशल मीडिया पर हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | आम लोगों के साथ-साथ हैकर्स सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट् को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं | पिछले दिनों अमीशा पटेल, उर्मीला मातोंडकर, फराह खान और विक्रांत मैसी जैसे बॉलिवुड सितारों के अकाउंट हैक होने के मामले सामने आए थे | अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक होने से बचाया जा सकता है | आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं |

अपने अकाउंट की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन को इनबेल करें | ये सुनिश्चित करने के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देता है, भले ही कोई आपका पासवर्ड जानता हो | इससे केवल आप ही अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं | टू फैक्टर ऑथेंटीकेशन एसएमएस द्वारा भेजे गए कोड या किसी थर्ड पार्टी ऑथेंटीकेशन एप्लिकेशन (जैसे डुओ मोबाइल या Google ऑथेंटीकेटर) द्वारा किया जा सकता है |

Instagram Account को हैक होने से ऐसे बचाएं

– एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सलेक्ट करें | ये कम से कम छह लेटर्स, नंबर्स का एक कॉम्बिनेशन होना चाहिए |

– थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन की पहुंच को रद्द करें | ये आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन को एक्सपोस कर सकते हैं |

– उन लोगों के साथ अपना पासवर्ड शेयर न करें जिन पर आपको भरोसा नहीं है |

– इंस्टाग्राम डायरेक्ट के माध्यम से यूजर्सं के साथ कभी भी कम्यूनिटीकेट नहीं करता है और इंस्टाग्राम द्वारा ईमेल के माध्यम से किए गए सभी संचार की पुष्टि ऐप में सेटिंग्स> सिक्योरिटी> इंस्टाग्राम ईमेल में की जा सकती है |

How to save Instagram Account from Hacking | Instagram