Indian Railway ने शुरू की यह सुविधा
मान्यवर :- WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता रहता है | यह लोगों की कई जरूरतों को पूरा करती है | भारत में हजारों यात्री रोज ट्रेन से सफर करते हैं | ऐसे में बुक किए गए टिकट का स्टेटस चेक करते रहना एक बड़ी चुनौती रहती है | अब भारतीय रेलने आपको PNR स्टेटस आपके WhatsApp नंबर पर भेज देगी |
रेल विभाग ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ सुविधाजनक बदलाव किए हैं | इससे रेलवे द्वारा ट्रेन के समय में परिवर्तन या ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना सही वक्त पर सही व्यक्ति को मिल सकेगी | इसके लिए करना सिर्फ इतना है कि ट्रेन टिकट बुक करवाते समय अपना कांटैक्ट डिटेल के रूप में स्वयं का मोबाइल नंबर ही रजिस्टर करवाएं |
कैसे रेलवे से WhatsApp पर मिलेगा PNR स्टेटस
रेलवे ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है | रेल यात्री अब वाट्सएप के माध्यम से रियल-टाइम पीएनआर स्टेटस और साथ ही यात्रा संबंधित दूसरी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं | सूचना के मुताबिक आपको एक नंबर (9881193322) अपने मोबाइल में फीड करना होगा | इसके बाद आपको इस नंबर पर अपना पीएनआर नंबर भेजना होगा | इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए पूछी गई जानकारी भरें | इतना करने के बाद आपको अपनी यात्रा से जुड़े सारे अपडेट समय-समय पर व्हाट्सअप पर मिलते रहेंगे |