You are currently viewing नए साल में नए गाने से फैन्स को सौगात देंगी :- Sapna Chaudhary
Sapna Choudhary

नए साल में नए गाने से फैन्स को सौगात देंगी :- Sapna Chaudhary

रिलीज़ किया ‘लोरी’ का फ़र्स्ट लुक

मान्यवर :- आपको बता दें कि सपना के लिए 2020 काफी खुशियां लेकर आया | एक तरह उन्होंने हरियाणवी एक्टर वीर साहू से गुपचुप शादी फैन्स को चौंका दिया | वहीं, अक्टूबर में वह अपने पहले बच्चे को जन्म देकर सुर्खियों में आ गईं | फैन्स को मालूम ही नहीं चला कि सपना कब उनकी शादी हो गई और वह कब मां बन गईं | सपना ने पिछले साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं और अब नए साल की शुरुआत के साथ ही सपना चौधरी दोबारा एक्टिव हो गई हैं | वह अपने नए गाने के साथ फैन्स को सौगात देने के लिए आ रही हैं | सपना ने अपने नए गाने लोरी का फ़र्स्ट लुक जारी कर दिया है | इस फ़र्स्ट लुक में सपना अपनी पीठ पर एक छोटे बच्चे को बांधकर काम करती नज़र आ रही हैं | फ़र्स्ट लुक रिलीज़ करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, ‘मां की बाहों से सुकून भारी जगह दुनिया में कोई नहीं है’ | यह गाना 20 जनवरी को रिलीज़ होगा |

 

new song
new song

इस गाने का म्यूजिक मोहन पांचाल ने दिया है | आपको बता दें कि इससे पहले सपना ने नए साल के आगाज़ पर एक फोटो पोस्ट कर फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं | उन्होंने फोटो में ट्रेडिशनल अंदाज़ में अपनी खूबसूरती दिखाई थी | साथ ही उन्होंने लिखा था, पिछले साल मैं हारी, मैं जीती, मैं रोयी, मैं हंसी, मैं टूटी भी लेकिन मैं दोबारा उठकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए हो गई हूं तैयार |

Sapna Choudhary new song