You are currently viewing एक और 5 स्टार होटल निकला कोरोना हॉटस्पॉट
leela palace hotel

एक और 5 स्टार होटल निकला कोरोना हॉटस्पॉट

20 स्टाफ COVID-19 पॉजिटिव

 

मान्यवर :- तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं | चेन्नई का एक और 5 स्टार होटल अब कोरोना का हॉटस्पॉट निकला है | लीला पैलेस होटल के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | स्वास्थ्य प्रशासन ने आज इसकी जानकारी दी | यह चेन्नई का दूसरा होटल है, जो कोरोना क्लस्टर के रूप में सामने आया है | इससे पहले चेन्नई के ग्विंडी स्थित आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं |

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लीला पैलेस के 232 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया और 20 कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए | अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई में 6,416 लोग अलग-अलग होटलों में कर्मचारी हैं और करीब 68 फीसदी या 4,392 लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं |

corona cases in chennai