बोलीं- ‘ धमाकेदार होगा अगला साल ‘
मान्यवर :- बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांसिंग स्टाइल और स्टेप्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं | अपने डांस से वह सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी आग लगाए रखती हैं | डांस की दीवानी नोरा अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो वायरल हो जाते हैं | हाल ही में उन्होंने साल 2020 का आखिरी डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘दिलबर गर्ल’ अंग्रेजी बीट्स पर जबरदस्त डांस कर रही हैं | नोरा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है |
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस वीडियो में कोरियोग्राफर रजित देव के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं | डांस करते हुए नोरा की एनर्जी और उनके स्टेप वाकई तारीफ के लायक हैं | एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘2020 का आखिरी वीडियो, अगला साल धमाकेदार होने वाला है, इसके लिए इंतजार कीजिए’ |
देखे वीडियो
https://www.instagram.com/p/CJYZGETJ9YY/?igshid=u9eqq5bshw7
वीडियो में नोरा फतेही प्रिंटेड टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और पिंक कैप में नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही है | एक्ट्रेस के डांस वीडियो को लेकर फैंस भी ‘अमेजिंग’ और ‘Wow’ जैसे कमेंट कर नोरा फतेही के इस वीडियो पर कर रहे हैं | एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या डांस है | ‘ एक ने लिखा, ‘हाय गर्मी | ‘ इसके साथ ही यूजर्स हार्ट और फायर बनाकर कमेंट कर रहे हैं |