You are currently viewing तैमूर से तुलना पर अनुष्का का करीना को जवाब
kareena kapoor khan saif ali khan | Sharmila tagore | Anushka viraat

तैमूर से तुलना पर अनुष्का का करीना को जवाब

हम अपने बच्चे को मीडिया से रखेंगे दूर

मान्यवर :- फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गर्भवती है और आने वाले कुछ दिनों में डिलिवरी होने वाली है। इससे पहले हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है और इंटरव्यू में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान से खुद के होने वाले बच्चे की तुलना पर भी जवाब दिया। अनुष्का शर्मा ने बताया कि मैंने और पति विराट कोहली ने अपने बच्चे के बारे में बहुत सोचने के बाद यह यकीन किया है कि वे अपने बच्चे को मीडिया और पब्लिक की नजरों में इतना फोकस नहीं करेंगे। अनुष्का ने कहा कि ‘हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया में उलझाना नहीं चाहते हैं। मुझे लगता है कि ये निर्णय खुद बच्चे को लेना चाहिए, जब वो यह फैसला लेने में सक्षम हो जाए और हमें किसी भी बच्चे को दूसरे से ज्यादा खास नहीं बनाया जाना चाहिए। अनुष्का ने कहा कि ‘ये काफी कठिन होने जा रहा है, लेकिन हमने इरादा कर लिया है कि इसका पालन एक परिवार की तरह करेंगे।’ अनुष्का ने मैग्जीन को सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने अपने बच्चे की परवरिश मम्मी, पापा की तरह नहीं बल्कि एक परिवार की तरह करने का प्लान बनाया है और हम अपने बच्चे की परवरिश बहुत संतुलित तरीके से करना चाहते हैं।

अनुष्का ने अंत में कहा कि ये सच है कि मैं शुरू के सालों में प्राइमरी केयर की ही देखभाल कर पाऊंगी। मैं सेल्फ एम्प्लॉयड हूं, मैं खुद तय कर सकती हूं कि मुझे कब काम करना है। साथ ही विराट कोहली के बारे में अनुष्का ने कहा कि वो पूरे साल खेलते हैं, लेकिन मैंने सोचा है, हम को जब भी वक्त मिलेगा, हम साथ में टाइम जरूर बिताएंगे।

शर्मिला टैगोर बोली थी, अब तैमूर को कम महत्व देगा मीडिया

गौरतलब है कि फिल्मी मिर्ची के शो “व्हॉट वुमेन वांट” पर करीना से बात करते हुए उनकी सास शर्मिला टैगोर ने विराट-अनुष्का के बच्चे और तैमूर के बारे में बात की थी। शर्मिला टैगोर ने कहा था कि मुझे लगता है कि मीडिया जो करता है, वही आपको बनाता है और अचानक मीडिया ही डंप कर देता है। जब विराट और अनुष्का का बच्चा होगा, तो तैमूर को मीडिया में कम फोकस मिलेगा। इसके जवाब में करीना ने कहा कि ‘हां मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो सकता है।’

kareena kapoor khan saif ali khan | Sharmila tagore | Anushka viraat