Kapil Sharma Show में Kiku Sharda ने Krushna Abhishek का यूं उड़ाया मज़ाक
मान्यवर :- The Kapil Sharma Show के सेट पर कलाकार दूसरों का मज़ाक तो उड़ाते ही हैं लेकिन एक दूसरे पर भी जमकर कमेंट करते हैं | ऐसा ही कुछ हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में भी देखने को मिला | जब कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पर ऐसा कमेंट किया कि गेस्ट की हंसी नहीं रुकी और कृष्णा की बोलती बंद हो गई |
गोविंदा का नाम लेकर उड़ाया मज़ाक
कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने एक्ट के दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पर ऐसा कमेंट किया कि सुनकर हर कोई लोटपोट हो गया | तो वहीं कृष्णा के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला | इस एपिसोड में कुली नंबर 1 की स्टार कास्ट पहुंची थी | सारा अली खान और वरुण धवन स्टेज पर मौजूद थे | एक एक्ट के दौरान कृष्णा जहां धरमवीर फिल्म के धरम बनकर आए तो वहीं कीकू शारदा जीत फिल्म के सनी देओल वाले गेटअप में दिखे | तभी कीकू शारदा गोविंदा की आवाज़ में कुछ बोलते हैं तो कृष्णा कहते हैं कि ‘चीची ऐसे बात नहीं करते’ | वहीं बिना देर किए कीकू भी फौरन कमेंट करते हुए कहते हैं ‘ची ची तो आपसे बात ही नहीं करते’ | बस फिर क्या था कृष्णा की बोलती बंद हो गई |
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से गोविंदा और कृष्णा में कुछ विवाद चल रहा है और अब ये विवाद खुलकर सबके सामने दिखाई भी देने लगा है | कुछ समय पहले ही गोविंदा कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे और इस दौरान कृष्णा ने परफॉर्म करने से इंकार कर दिया था | इसके पीछे कारण ये था कि जब पिछली बार गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो सुनीता ने कृष्णा के एक्ट को कैंसिल करवा दिया था और कृष्णा परफॉर्म नहीं कर सके थे | इस बार कृष्णा ने खुद ही इंकार कर दिया | जिसके बाद दोनों के बीच की दरार अब खुलकर दिखाई देने लगी है |