You are currently viewing दुल्हन बनकर बला सी खूबसूरत लग रही हैं गौहर खान
Gauhar Khan Zaid Darbar

दुल्हन बनकर बला सी खूबसूरत लग रही हैं गौहर खान

यहां देखिए निकाह लुक में शौहर जैद दरबार संग सबसे पहली तस्वीरें

मान्यवर :- अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार के निकाह का लुक सामने आ चुका है और इसकी सबसे पहली तस्वीरे हम आपके लिए लेकर आए हैं | गौहर खान और जैद दरबार का निकाह का जोड़ा बेहद खान है |

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपने सबसे खास दिन के लिए इस जोड़े ने क्रीम कलर को चुना | इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं | निकाह की खुशी दोनों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है | तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों एक दूसरे को निहारते नहीं थक रहे थे | साथ ही दोनों से चेहरे से खिलखिलाहट भरी हंसी पर हर किसी की नजरे थम रही है | गौहर और जैद की शादी पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है |

 

इसके साथ ही इस दौरान गौहर और जैद पीडीए करना नहीं भूले | तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान गैहर जैद की बाजू ठीक करती दिखाई दीं | इसके साथ ही जैद और गौहर ने वहां मैजूद लोगों और पैप्स को अपने हाथों से मिठाईयां बांटी |

Gauhar Khan Zaid Darbar