यहां देखिए निकाह लुक में शौहर जैद दरबार संग सबसे पहली तस्वीरें
मान्यवर :- अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार के निकाह का लुक सामने आ चुका है और इसकी सबसे पहली तस्वीरे हम आपके लिए लेकर आए हैं | गौहर खान और जैद दरबार का निकाह का जोड़ा बेहद खान है |
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपने सबसे खास दिन के लिए इस जोड़े ने क्रीम कलर को चुना | इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं | निकाह की खुशी दोनों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है | तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों एक दूसरे को निहारते नहीं थक रहे थे | साथ ही दोनों से चेहरे से खिलखिलाहट भरी हंसी पर हर किसी की नजरे थम रही है | गौहर और जैद की शादी पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है |
इसके साथ ही इस दौरान गौहर और जैद पीडीए करना नहीं भूले | तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान गैहर जैद की बाजू ठीक करती दिखाई दीं | इसके साथ ही जैद और गौहर ने वहां मैजूद लोगों और पैप्स को अपने हाथों से मिठाईयां बांटी |