11 साल बड़ी दुल्हनिया से यूं फ्लर्ट करते आए नजर देखिये
मान्यवर :- अभिनेत्री गौहर खान और जैद दरबार आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं | ऐसे में बीती रात शादी से पहले की रस्मों के दौरान की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें हम आपके लिए लेकर आए हैं | इन तस्वीरों में दोनों का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है | जहां एक तरफ गौहर खान शानदार सूट में दिख रही हैं तो वहीं जैद भी कुछ कम नहीं दिख रहे हैं |
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते दिखाई दिए फैंस के लिए ये तस्वीरें इसलिए भी खास हैं क्योंकि शादी से एक रात पहले जैद पैपराजी के सामने खुद से 11 साल बड़ी अपनी मंगेतर के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दिए | दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं, वहीं शादी से पहले दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है |