हर रोज तोड़ी जा रही है क्लब की मर्यादा :- जल्द हो सकता है विवादित ऑडियो वायरल
जालंधर(मान्यवर) :- लगता है जिमखाना क्लब जैसी प्रतिष्ठित संस्थान को तरुण सिक्का का जनरल सेक्टरी बनना रास नहीं आ रहा और क्लब का कोई भी काम बिना कोर्ट कचहरी के नहीं हो रहा | एक समय था जब क्लब में शांति से हर काम हो रहा था लेकिन पिछले इलेक्शन के बाद हर काम के लिए जबरदस्त उठा पटक चल रही है | अभी तक बबीता ठाकुर का मामला सुलझा ही नहीं कि अब पार्किंग बनाने के लिए हुए विवाद के कारण फिर से कोर्ट का रुख करना पड़ा है |
और यही नहीं क्लब के नियमों के अनुसार कोई भी मेंबर मीडिया में बयान नहीं दे सकता लेकिन कुछ दिन पहले क्लब के ही कुछ मेंबरों ने मीडिया में बयान दिया कि यह प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है | साफ पता लग रहा है कि सब कुछ सोच समझकर बनाया गया है | यही नहीं क्लब के मेंबर अब कानाफूसी करने लगे हैं | अगर मीडिया में जाकर अच्छा कहा जा सकता है तो अगर कुछ गलत है तो वह भी कहा जा सकता है और अभी सारी बातों का दारोमदार क्लब मैनेजमेंट पर है | जिमखाना क्लब को आज तरुण सिक्का चला रहे हैं क्या इसका मतलब यह है कि अब मीडिया में जाकर कोई भी बयान दे सकता है ? अब देखना यह है कि मीडिया में बयान देने पर क्या मैनेजमेंट इन लोगों पर कार्रवाई करेगी ? आने वाले समय में इस मामले में काफी उठापटक होने के संभावना है, बहुत जल्दी इस मामले पर एक डॉक्यूमेंट्री आने की तैयारी है | देखते हैं आने वाला समय क्या रंग बदलता है ?