You are currently viewing डायरेक्टर मधुर भंडारकर देश के लॉकडाउन पर बनाएंगे फिल्म
madhur bhandarkar

डायरेक्टर मधुर भंडारकर देश के लॉकडाउन पर बनाएंगे फिल्म

नाम होगा ‘इंडिया लॉकडाउन’

मान्यवर :- रियलिस्टिक किस्म की फिल्में बनाने के लिए जाने जानेमाने फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर अब कोरोना के संक्रमण के बाद देशभर में लागू लॉकडाउन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधुर ने इस बात की पुष्टि की है |

शूटिंग मुंबई और आस-पास के इलाकों में की जायेगी

जानकारी मिली है कि मधुर भंडारकर की बनाई जाने वाली इस फिल्म का नाम ‘इंडिया लॉकडाउन’ होगा और इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य में शुरू की जाएगी | सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और इसके इर्द-गिर्द के इलाकों में की जायेगी | जब लॉकडाउन पर आधारित इस फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए मधुर भंडारकर ‌से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद समाज के विभिन्न हिस्सों पर पड़े इसके प्रभाव को पूरी संवेदनशीलता के साथ दर्शाया जाएगा | “

 

पिछली फिल्मों की तरह हार्ड हिटिंग होगी – मधुर भंडारकर

मधुर ने इस फिल्म की कास्टिंग के बारे में पूछे गये सवाल के बारे में कहा, “फिलहाल फिल्म की कास्टिंग के बारे में मैं कुछ नहीं बताना चाहूंगा | इतना जरूर कह सकता हूं कि मेरी यह फिल्म भी मेरी पिछली फिल्मों की तरह हार्ड हिटिंग होगी | ” याद दिला दें कि मधुर भंडारकर की बनाई पिछली फिल्म ‘इंदु सरकार’ इंदिरा गांधी के शासन में लगाए गये आपातकाल से प्रेरित थी जिसे लेकर खूब विवाद भी हुआ था | इसके अलावा, मधुर भंडारकर ‘चांदनी बार’ ‘पेज थ्री’, फैशन, ‘जेल’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘हीरोइन’, ‘कैलेंडर गर्ल’ जैसी फिल्में बनाने के‌ लिए भी जाने जाते हैं |

Bollywood Film | India lockdown | Madhur Bhandarkar