You are currently viewing विदेशी यात्रियों के लिए बड़ी खबर
Uk flight Ban in India

विदेशी यात्रियों के लिए बड़ी खबर

कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक

मान्यवर :- भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी हैं | कोरोना का ब्रिटेन में नया स्ट्रेन आने के बाद भारत की तरफ से यह कदम उठाया गया है | नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया कि ब्रिटेन में पैदा हुआ मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर 2020 के रात 11 बजकर 59 मिनट तक रोक लगाने का फैसला किया है |

 

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप आने के बाद फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, तुर्की और इटली ने भी ब्रिटेन की यात्रा पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है | इनके अलावा कोलंबिया, चिली, कनाडा, कुवैत, सउदी अरब सहित कई अन्य देशों ने भी फ्लाइट पर रोक लगा दी है |

Uk flight Ban in India