मालिक ने कहा मुझे पता ही नहीं
जालंधर(मान्यवर) :- पंजाब के जिला जालंधर में पिछले दिनों फोल्ड़ीवाल, क़ादियावाल गांव के नज़दीक आलू स्टोर में से बड़ी तादात में बच्चे बल मजदूरी करते हुए पकड़े गए थे | आलू स्टोर के मालिक का इतना सब कुछ होने के बाद भी उनका कहना है की यह यहां पर क्या हो रहा है ? हैरानी जनक बात यह है की इतनी बड़ी संख्या में बाल मजदूरी हो रही थी लेकिन अल्लू स्टोर के मालिक का ऐसा कहना बड़ी ताज्जुब की बात है |
गौरतलब है की इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में किसी भी व्यक्ति की कोई भी गिरफ्तारी नहीं दिखाई है ? और तो और आलू स्टोर के मालिक के ऊपर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी ? जब की आलू स्टोर के मालिक के ऊपर सबसे पहले कार्यवाही करनी बनती थी क्योकि अल्लू स्टोर के मालिक के फार्म हाउस के अंदर ही बाल मजदूरी हो रही थी | हैरान करने वाली बात यह है की इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक अल्लू स्टोर के मालिक पर कोई भी क़ानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गयी ? उसे इस कैसे के अंदर नामजत क्यों नहीं किया गया ? या फिर इस मामले में यह भी कह सकते है की इस मामले के पीछे कोई राजनीतिक का हाथ है ? या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है ? देखते है आने वाले समय में इस मामले में और भी क्या बड़े खुलासे होते है ?