You are currently viewing जिमखाना क्लब में होने जा रहा है अच्छा काम क्लब मेंबरों की पार्किंग की बरसो पुराणी समस्या होगी दूर
Gymkhana Club Jalandhar

जिमखाना क्लब में होने जा रहा है अच्छा काम क्लब मेंबरों की पार्किंग की बरसो पुराणी समस्या होगी दूर

तरुण सिक्का की अच्छी पहल चिल्ड्रन पार्क और लॉन टेनिस कोर्ट बनाएंगे पहले से भी अच्छे

जालंधर(मान्यवर) :- जिमखाना क्लब करीबन 60 साल पुराना क्लब है | क्लब के जनरल सेक्टरी तरुण सिक्का जी बड़ी अच्छी पहल करने जा रहे हैं | जिमखाना क्लब का बरसों पुराना पार्किंग का मुद्दा हल होने जा रहा है | करीबन 50000 स्क्वेयर फुट की अंडर ग्राउंड पार्किंग बनने जा रही है और सबसे अच्छी बात यह है कि चिल्ड्रन पार्क और लॉन टेनिस कोर्ट को पहले से भी अच्छा बनाया जाएगा पर इस अच्छे काम के शुरू होने से कुछ लोगों के पेट में होना दर्द शुरू हो गया है |

 

ऐसी अफवाहें बताई जा रही है कि यहां पर लगे 50 से भी अधिक पेड़ो को काट दिया जाएगा जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है एंट्रेंस पर लगे सिर्फ 5 या 6 पेड़ काटे जाएंगे और उसके बदले में कम से कम 30 नए पेड़ लगाए जाएंगे | इस अच्छे काम के लिए हमारी तरफ से जिमखाना की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं |

Gymkhana Club Jalandhar