You are currently viewing प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच रोहनप्रीत संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नेहा कक्कड़
neha kakkar Rohanpreet

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच रोहनप्रीत संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं नेहा कक्कड़

देखें वायरल तस्वीरें

मान्यवर :- बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी को दो महीने होने को है | शादी के बाद नेहू ने अपने फैंस के साथ एक और खुशखबरी साझा की है | नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं | इस बात की जानकारी खुद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है | इस खबर के बीच नेहा और रोहनप्रीत एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए | दोनों की ये नई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं | नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया | इस दौरान दोनों हमेशा की तरह हंसते-मुस्कुराते दिखाई दिए | नेहा पिंक ट्रैक सूट में दिखाई दे रही हैं | वहीं, रोहन यलो कलर के जोगर और लाइट ब्लू कलर की श्वेट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं |

 

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और रोहनप्रीत सिंह साथ में नजर आ रहे हैं | इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, ख्याल रख्या कर तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा | नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं | तस्वीर में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का क्यूट अंदाज भी देखने लायक है |

neha kakkar Rohanpreet