You are currently viewing अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में धमाका
Afghanistan explosion

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में धमाका

15 लोगों की मौत, 20 घायल

मान्यवर :- अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में एक सभा में हुए धमाके में करीब 15 लोगों की मौत हुई है | इस धमाके में 20 लोग घायल हो गए हैं | टोलो न्यूज़ ने इंटीरियर मिनिस्ट्री अफेयर्स के प्रवक्ता तारिक अरियन के बयान के हवाले से इस बात की जानकारी दी है |

 

पिछले महीने भी अफगानिस्तान में एक धमाका हुआ था | अफगानिस्तान के बमियान प्रांत में सड़क के किनारे छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट होने से एक यातायात पुलिस कर्मी समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी और 50 लोग घायल हो गए थे |

Afghanistan explosion