You are currently viewing अब नहीं झेलनी पड़ेगी Wi-Fi की परेशानी
Li-Fi Technology in India

अब नहीं झेलनी पड़ेगी Wi-Fi की परेशानी

जल्द ही आएगी नई सेवा ” Li-Fi “

मान्यवर :- आज इंटरनेट की दुनिया में सबसे तेज काम करने के लिए वाईफाई को महत्व दिया जाता है , किंतु आने वाले समय में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है जिसको ” Li-Fi ” कहा जाता है वह वाईफाई को भी पीछे छोड़ देगी और उसकी स्पीड लगभग 20 मिनट वाईफाई से ज्यादा तेज होगी | इस सुविधा को भारत में लॉन्च करने के लिए गूगल ने एयरटेल और जिओ से बातचीत शुरू कर दी है | खबरों के मुताबिक जल्द ही एयरटेल और जिओ पूरे देश में इस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू करने वाला है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गूगल ने भारत में प्रोजेक्ट एक्ट के तहत लाईफाई टेक्नोलॉजी का यूपी में सफल परीक्षण किया है | Li-Fi एक नई टेक्नोलॉजी है. इसमें इंटरनेट डेटा को फाइबर या सेटेलाइट की बजाए लाइट बीम्स (Light Beams) की मदद से ट्रांसफर किया जाता है | लाइट बीम्स एक जगह से दूसरी जगह बिना किसी वायर या कनेक्शन के डेटा ट्रांसफर करते हैं | ये सुदूर इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल करने में कारगर है |

 

 

Project X के तहत Li-Fi से इंटरनेट स्पीड 20 गीगाबाइट्स(gbps) तक बढ़ जाती है | आपको बता दे कि मौजूदा इंटरनेट स्पीड 1 गीगाबाइट्स तक ही सीमित है |

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक Li-Fi का एक सेटअप लगाने पर लगभग 20 किमी के रेडियस को कवर किया जा सकता है | इस 20 किमी दायरे में यूजर्स फास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं |

Li-Fi Technology in India