You are currently viewing अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने में असमर्थता जताई
Arjun Rampal | Drug case

अर्जुन रामपाल ने NCB के सामने पेश होने में असमर्थता जताई

22 दिसंबर तक का मांगा वक्त

मान्यवर :- बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drug Connection) मामले में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने NCB के सामने आज उपस्थित होने में असमर्थता जताई है | रामपाल (Arjun Rampal) ने व्यस्तता का हवाला देते हुए 22 दिसम्बर का समय मांगा है | वहीं NCB का कहना है हमारी जांच जारी रहेगी | आपको बता दे कि इससे पहले 13 नवंबर को अर्जुन रामपाल से लंबी पूछताछ हो चुकी है | NCB को बॉलीवुड एक्टर के घर से प्रतिबंधित दवाई के टैबलेट मिले थे |

 

पूछताछ में बॉलीवुड एक्टर ने डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर दवाई लेने की बात मानी थी औऱ NCB सामने एक प्रिस्क्रिप्शन भी पेश किया था लेकिन नारकोटिक्स ब्यूरों ने उसे मान्य नही किया था | NCB के अनुसार रामपाल के बयान में भी कुछ गड़बड़ी मिली हैं, उसी संदर्भ में आज पूछताछ के लिए तलब किया गया था |

Arjun Rampal | Drug case