डिप्टी कमिश्नर आफिस के सामने भी करेंगे प्रदर्शन करेंगे
जालंधर(मान्यवर) :- भारतीय किसान यूनियन लकखोवाल के सदस्य व पदाधिकारी नकोदर से रोष मार्च निकालेंगे। सबसे पहले वह सांसद हंसराज हंस के घर का घेराव करेंगे। यहां सांसद के घर के आसपास पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सड़क के दोनों साइड पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं। भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बाद किसान रोष मार्च कर बीएमसी चौक से होते हुए डीसी ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। यहां भारतीय किसान यूनियन राजोवाल सहित अन्य जत्थेबंदियां भी पहुंचेंगी। किसानों के धरने को देखते हुए जालंधर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
मनजीत सिंह ने बताया कि रोष प्रदर्शन करने के उपरांत केंद्र सरकार के नाम डिप्टी कमिश्नर को कृषि सुधार कानून वापस लेने संबंधी ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद किसान शहर की विभिन्न सड़कों पर रोष मार्च निकालते हुए वापस लौटेंगे |