iPhone चार्जिंग पर लगाकर बाथटब में नहा रही थी मॉडल
मान्यवर :- रूस (Russia) की एक मॉडल की दर्दनाक मौत का कारण उसका IPhone बन गया | इस मॉडल ने बाथटब में नहाने के दौरान अपना फोन चार्जिंग पर लगाया था और लेटकर उसका इस्तेमाल कर रही थी | इसी दौरान फोन हाथ से छूटकर पानी में गिर गया और बिजली का तेज झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मॉडल ओलेसा सेमेनोवा रूस के Arkhangelsk शहर में अपनी एक दोस्त के साथ रह रहीं थीं | मंगलवार को जब उनकी दोस्त घर पहुंची तो उन्हें लगा कि ओलेसा बाहर गयी हुई है | हालांकि जैसे ही वे बाथरूम में घुसी तो उसके होश उड़ गए | दोस्त दारिया ने बताया कि ओलेवा पूरी तरह पीली पड़ गयी थी और वह सांस भी नहीं ले रही थी | मैं बुरी तरह घबरा गयी और पुलिस को फोन किया | मैंने उसे छू कर देखने की कोशिश की तो मुझे भी बिजली का झटका लगा | उसका फोन पानी में पड़ा था और चार्जिंग पर लगा हुआ था |
बिजली के झटके से हुई मौत
जांच में सामने आया है कि ओलेवा की मौत करंट लगने से ही हुई है | ओलेवा ने फोन चार्जिंग के लिए जिस सॉकेट का उपयोग किया था वो मेन लाइन थी और उनका आईफोन-8 पानी में गिर गया था | ओलेवा अक्सर बाथटब में बैठकर वीडियो बनाया करती थी और इसी दौरान शायद ये हादसा भी हुआ |