You are currently viewing क्यों रुकता और दबता जा रहा है डॉक्टर बलराज गुप्ता का मामला ??
Dr. Balraj Gupta

क्यों रुकता और दबता जा रहा है डॉक्टर बलराज गुप्ता का मामला ??

क्यों नहीं कर रही पुलिस कार्यवाही , ए.सी.पी सेंट्रल बोले मशीन चलाना अभी तक बाकी

जालंधर(मान्यवर) :- कुछ समय पहले ही विवादों में आया डॉ. बलराज गुप्ता का मामला अब कहीं ना कहीं फाइलों में दबता नजर आ रहा है | इस संबंध में दोनों तरफ ही इल्जाम लग चुके हैं | स्टिंग करने वाली टीम के पैसे की बरामदगी क्यों नहीं दिखाई गयी ? और कोई कैमरे की रिकॉर्डिंग क्यों नहीं ?

 

अब हालात ये हैं कि ए.सी.पी सेंट्रल कह रहे हैं कि मशीन चल नहीं रही , मशीन को चलाने वाला लड़का आएगा तो देखा जाएगा | क्या होगा कहा गए सब के बयान , टीम का बयान और आगे क्या होगी कार्रवाई ? F.I.R हो चुकी है लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही | डॉ बलराज गुप्ता का रिकॉर्ड चेक कर लीजिए मामले तो बहुत हुए लेकिन यहीं कहीं फाइलों में ही दबकर रह गए | देखते हैं की इस मामले का क्या होता है | जल्द ही कुछ नए तथ्यों के बाद आपके साथ फिर हाजिर होंगे |

Dr. Balraj Gupta