क्यों नहीं कर रही पुलिस कार्यवाही , ए.सी.पी सेंट्रल बोले मशीन चलाना अभी तक बाकी
जालंधर(मान्यवर) :- कुछ समय पहले ही विवादों में आया डॉ. बलराज गुप्ता का मामला अब कहीं ना कहीं फाइलों में दबता नजर आ रहा है | इस संबंध में दोनों तरफ ही इल्जाम लग चुके हैं | स्टिंग करने वाली टीम के पैसे की बरामदगी क्यों नहीं दिखाई गयी ? और कोई कैमरे की रिकॉर्डिंग क्यों नहीं ?
अब हालात ये हैं कि ए.सी.पी सेंट्रल कह रहे हैं कि मशीन चल नहीं रही , मशीन को चलाने वाला लड़का आएगा तो देखा जाएगा | क्या होगा कहा गए सब के बयान , टीम का बयान और आगे क्या होगी कार्रवाई ? F.I.R हो चुकी है लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही | डॉ बलराज गुप्ता का रिकॉर्ड चेक कर लीजिए मामले तो बहुत हुए लेकिन यहीं कहीं फाइलों में ही दबकर रह गए | देखते हैं की इस मामले का क्या होता है | जल्द ही कुछ नए तथ्यों के बाद आपके साथ फिर हाजिर होंगे |