You are currently viewing सुखदेव राज ने निकाला लीगल नोटिस
k.l.sehgal trust jalandhar

सुखदेव राज ने निकाला लीगल नोटिस

पंजाब के इस प्रसिद्ध उद्योगपति को बना रहे बलि का बकरा , पढ़े

जालंधर(मान्यवर) :- पोलखोल न्यूज़ चैनल लगातार अवैध बन रही इमारतों के खिलाफ खबर लगा रहा है | ऐसे में K.L Sehgal Trust में हो रहे अवैध निर्माण के प्रति पहले भी कई बार खबरे लग चुकी है की कैसे सरकार की जमीन पर अवैध ढंग से अपना कारोबार चलाया जा रहा है |

 

इसी पीड़ा के चलते हुए सुखदेव राज सच को छुपाने के लिए और सच की आवाज को दबाने के लिए एक लीगल नोटिस निकाला गया है जिसमे पंजाब के एक प्रसिद्ध उद्योगपति को घसीटा जा रहा है | आप सभी जानते है की जो लीगल नोटिस बनाया जाता है वो किसी किसी कसूरवार को सज़ा दिलाने के लिए होता है , लेकिन इस उद्योगपति को बीच में घसीटने का क्या मतलब है ?

उक्त उद्योगपति के बारे में जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा |

k.l.sehgal trust jalandhar