You are currently viewing जालंधर का यह होटलियर दे रहा है अपने होटल में फ्री में कमरे – चढ़ते सूरज सा रोशन है जालंधर का यह होटल
Hotel Whitestone Residency

जालंधर का यह होटलियर दे रहा है अपने होटल में फ्री में कमरे – चढ़ते सूरज सा रोशन है जालंधर का यह होटल

kitty party करने के लिए व्यपारियो के लिए है ख़ास ऑफर

जालंधर(मान्यवर):- जालंधर का WhiteStone Residency बिना किसी सरकारी मदद के कोरोना महामारी में कर रहा है लोगो की सेवा | जालंधर में एक अद्भुत होटल खुला है | इस होटल की खासियत यह है कि अगर आप नाइट कर्फ्यू लॉकडाउन में कहीं भी फस गए हैं तो यह होटल आपको बिना पैसो के फ्री में कमरा देगा |

आप जब भी पैसे देना चाहें या मंगवाकर अपनी मर्जी से आराम से दे सकते हैं | यही नहीं अगर आप यहां पर kitty party करना चाहते हैं तो इस होटल में व्यापारी भाइयों के लिए कम से कम खर्चे मे इंतजाम है | होटल के मालिक अजय चतरथ बताते है कि शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मैं शहर को कुछ वापस लौटाना चाहता हूं |अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरो पर सम्पर्क करे :- 0181-5031488 , 9988278488 . 

 

Hotel Whitestone Residency