You are currently viewing Google स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए Samsung के साथ करेगा काम
Google tie up with Samsung

Google स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए Samsung के साथ करेगा काम

जानिए कैसे आसान होगी जिंदगी , पढ़े

मान्यवर :- टेक जाएंट Google ने ऐलान किया है कि वे स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग के साथ मिलकर काम करेगा | असिस्टेंट और नेस्ट डिवाइसेज को अब आप घरों में सैमसंग स्मार्ट डिवाइसेज के साथ ज्यादा आसानी से इंटरऑपरेट कर सकेंगे | यूजर्स मार्टथिंग्स ऐप के साथ नेस्ट कैमरा, थर्मोस्टैट्स और डोरबेल जैसे नेस्ट डिवाइसेज का एक्सेस और कंट्रोल कर पाएंगे |

आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्ट होम डिवाइस :-कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब आपके पास अपने स्मार्ट घर को कंट्रोल करने के लिए अधिक तरीके और अधिक अवसर होंगे | गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है | गूगल ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड एंटरप्राइज रेकमेंडेड प्रोग्राम में सैमसंग गैलेक्सी के डिवाइसेज को भी जोड़ा है | ये एंड्रॉयड एंटरप्राइज प्रोग्राम एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए एक काफी जरूरी टूल बन गया है |

ऐपल इंक स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस भी है अवेलेबल :-
गूगल के स्मार्टस्पीकर्स पर ऐपल इंक स्ट्रीमिंग म्यूजिक सर्विस भी अवेलेबल है | ये फीचर वॉइस बेस्ड गूगल असिस्टेंट पर भी अवेलेबल है | ऐपल म्यूजिक से सॉन्ग प्ले करने के लिए ऐपल म्यूजिक अकाउंट को गूगल होम ऐप पर ऐड करना होगा | इसके बाद आप वॉइस कमांड से कोई भी सॉन्ग प्ले कर सकते हैं | यूजर्स गूगल से किसी भी गाने को लेकर कुछ भी पूछ सकते हैं साथ ही ऐपल म्यूजिक के सब्सक्राइबर कोई भी गाना गूगल स्पीकर हार्डवेयर पर बजा सकते हैं इनमें नेस्ट ऑडियो और नेस्ट मिनी स्पीकर्स शामिल है |

Google tie up with Samsung