कहा- मैं मुख्यमंत्री की तरह नहीं बतौर सेवादार आया हूं
मान्यवर:- कृषि कानून के खिलाफ किसानों केआंदोलन का आज बारहवां दिन है | सिंघू बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिये दिल्ली सरकार की ओर से कई इंतजाम कराये गये हैं | इन इंतजामों का जायजा लेने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सिंघू बॉर्डर पर पहुंचे |
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हमारी पूरी सरकार, विधायक, पार्टी के कार्यकर्ता, और मैं खुद, हम सब लोग एक सेवादार की तरह किसानों की सेवा में लगे हुए हैं | आज मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं आया हूं, एक सेवादार के तौर पर आया हूं | किसानों की सेवा करने के लिए आया हूं | किसान 24 घंटे मेहनत करके खून पसीना बहा कर हमारी सेवा कर रहे हैं | आज किसान मुसीबत में है हम सब देशवासियों का फर्ज है कि किसानों के साथ खड़े हो और उनकी सेवा करें |
arvind kejriwal at singhu border
CLICK HERE to Join us on Whatsapp
If you have a vacancy for your organisation please fill following form. IT IS FREE SERVICE
If you want to use our matrimonial service please fill it :-