यूट्यूब पर 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो
मान्यवर :- बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के डांस का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है|अदा शर्मा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती है , जिस वजह से इंस्टा पर उनके फोल्ल्वर्स 50 लाख से भी ज्यादा है |अदा की फोटोज और वीडियोस वायरल होती ही रहती है |अब उनका एक और वीडियो सामने आया है , जिसमे वह जबरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है|अदा के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है |अदा के इस डांस के लोग दीवाने हो रहे है और इस वीडियो पर जम कर कमेंट भी कर रहे है | इस वीडिओ का नाम अदा ने ‘अदा शर्मा फिटनेस ‘ रखा है |
करियर की शुरुवात
अदा ने अपने करियर की शुरुवात 2008 में ही कर दी थी | अदा ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ में भी काम किया था | हिंदी फिल्मे न चलने की वजह से अदा साउथ की फिल्मो में अपना हाथ आजमाने चली गयी | अब वह हिंदी और साउथ दोनों ही फिल्मो में काम करती है | अदा शर्मा ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में भी एक्टिंग कर चुकी है |
Adah Sharma Viral Dance
CLICK HERE to Join us on Whatsapp
If you have a vacancy for your organisation please fill following form. IT IS FREE SERVICE
If you want to use our matrimonial service please fill it :-