आखिर क्यों चुप है जालंधर प्रशासन ???
जालंधर(मान्यवर) :- पोलखोल न्यूज़ चैनल लगातार अवैध बन रही इमारतों के खिलाफ खबर लगा रहा है | ऐसे में K.L Sehgal Trust में हो रहे अवैध निर्माण के प्रति पहले भी कई बार खबरे लग चुकी है की कैसे सरकार की जमीन पर अवैध ढंग से अपना कारोबार चलाया जा रहा है | पंजाब नेशनल बैंक ने ट्रस्ट की डीड को ध्यान से पढ़े बिना ही K.L Sehgal Trust से यह जगह किराए पर ले ली है | इसके लिए कौन कौन से अफसर जिम्मेदार है ? उनके ऊपर इन्क्वारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक के हेड ऑफिस में कम्प्लेट पहुंच चुकी है | इस संबंध में कार्यवाही शुरू की गयी है और इस मामले में बैंक जल्द ही बड़ी कार्यवाही कर सकता है |
K.L Sehgal Trust के प्रधान सुखदेव राज ने अवैध बिल्डिंग बनाने के चक्कर में जिम , बैंक और मैरिज ब्यूरो खोल दिए है और अब एक और विशाल बिल्डिंग खड़ी कर दी गयी है | हैरानी जनक बात यह है की इन सब कामो में आखिर यह इतना पैसा किसका लगा है ? सोचने वाली बात है और यह बिल्डिंग किसको किराए पर दी जाने वाली है और इस साजिश के पीछे किसका हाथ है ?
K.L.Sehgal Trust Jalandhar
CLICK HERE to Join us on Whatsapp
improvement trust jalandhar
If you have a vacancy for your organisation please fill following form. IT IS FREE SERVICE
If you want to use our matrimonial service please fill it :-