1 महीने में करना होगा K.L Sehga Trust से जुड़ी एप्लीकेशन का फैसला
जालंधर(मान्यवर) :- आखिरकार राहत देने वाला एक फैसला आया | हाईकोर्ट में ना केवल यह कहां की इस मामले में बहुत देर तो पहले ही हो गई है | निचली अदालत को भी कहां कि 1 महीने K.L Sehgal Trust से जुड़ी एप्लीकेशन का निपटारा करें |सुखदेव राज की मनमानी और अवैध कब्जों से तंग आकर जस्ट फॉर जस्टिस के संयोजक संदीप वाधवा और माइकल ओहरी ने डाली थी हाई कोर्ट में कंप्लेंट |
• यह था मामला
शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति विक्टर टूल्स मालिक सुखदेव राज कई सालों से यहां प्रधान बने बैठे हैं लगभग 300 करोड रुपए कि जमीन में उन्होंने अवैध रूप से बैंक जिम और मैरिज ब्यूरो को बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे दिया था | अब उन्होंने एक विशाल बिल्डिंग बना दी थी और पिछले छह महीनो से यह मामला कोर्ट में लटका था | हाई कोर्ट ने इस पर संघ्यान लेते हुए निचली अदालत को एक महीने में इसका फेंसला करने को कहा है | माननीय जज ने यह भी कहा कि इस केस में तो बहुत ज्यादा तरीके पढ़ गई है जो कि नहीं पड़नी चाहिए थी |
k.l.sehgal trust jalandhar
CLICK HERE to Join us on Whatsapp
improvement trust jalandhar
If you have a vacancy for your organisation please fill following form. IT IS FREE SERVICE
If you want to use our matrimonial service please fill it :-